Monday, 28 June 2010

Tired summer sun over Lake Thun


कभी यूँ सूरज चलते चलते आसमान में,
बुनता होगा किरणों के ख्वाबों की चादर,
और अचानक धधक उठी होगी वो मन में अग्नि प्रेम की॥
के प्रियतम अभी तो मुझको जलना है..